चल जिंदगी अब तेरे हिसाब से जी लेते हैं कुछ ख़्वाहिशें छोड देते हैं... कुछ सपने बुन लेते हैं
अधूरी सी है वो
मेरे ख्यालों में आती जाती
एक कहानी पूरी सी है वो
उसकी एक तबुस्सम
सांसें थाम देती है
उसकी हर अदा
कितनों की जान लेती है
न जाने
किसकी किस्मत में पूरी सी है वो
एक चाहत
अधूरी सी है वो...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें